Easter is being celebrated across the country with great pomp today. This festival is celebrated with great reverence and joy all over the world in the joy of the resurrection of Jesus Christ. On this occasion, veteran leaders including Prime Minister Narendra Modi have congratulated the countrymen. PM Modi tweeted and congratulated Easter by describing it as a festival inspired by the world. PM Modi wrote in his tweet, Today we remember the holy teachings of Jesus Christ. His emphasis on social empowerment inspires millions around the world '
देश भर में आज ईस्टर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार ईसा मसीह के फिर से जीवित होने की खुशी में पूरे विश्व में बड़ी श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसे दुनिया भर को प्रेरित करने वाला त्योहार बताते हुए ईस्टर की बधाइयां दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, आज के दिन हम ईसा मसीह के पवित्र उपदेशों को याद करते हैं. सामाजिक सशक्तीकरण पर उनका जोर दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है''
#Easter2021 #PMModi